FAQs

Question 1 – क्या है ये योजना?
Answer – नमस्कार, ये पहले दुकान फिर मकान योजना है , जिसके अंतर्गत आपको दिल्ली मॉल कॉम्प्लेक्स में दुकान का स्पेस दिया जाता है | जिस्का न्यूनतम आकार 50 वर्ग फुट है| इसमे आप 31000 रुपये से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसका पंजीकरण करवाने में हम आपकी सहायता कर सकते है।

Question 2 – परियोजना का स्थान क्या है?
Answer – ये कॉम्प्लेक्स पटेल नगर रोड, सेंट्रल वेस्ट दिल्ली कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के साथ में DDA और RAHEJA के पीपीपी (PPP मॉडल के तहत बनाया जा रहा है।

Question 3 – ये 5% डिस्काउंट क्या है और कैसे मिलेगा?
Answer – केवल महिलाओ एवं वरिष्ठ नागरिको के लिए आरक्षित

Question 4 – क्या 5 % की छूट जॉइंट आवेदन (Joint Application) पर भी मान्य है ?
Answer – हाँ 5 % की छूट अगर महिला या वरिष्ठ नागरिक जॉइंट आवेदन में पहले या दूसरे आवेदक (Applicant) है; तो ये मान्य है

Question 5 – Possession Date ?
Answer – August 2025

Question 6 – दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया (Documentation Process) ?

Question 7 – अगर हमारे घर में महिलाएं हैं या सीनियर सिटीजन नहीं हैं तो क्या डिस्काउंट मिलेगा?

Answer – डिस्काउंट सिर्फ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के नाम पर बुकिंग करने पर ही मिलेगा.

Question 8 – प्रत्येक मंजिल पर आकार क्या हैं?
Answer – 50 वर्ग फुट और 150 वर्ग फुट के एकाधिक (Multiples) में ले सकते हैं |

Question 9 – पंजीकरण और आवंटन की प्रक्रिया क्या है?
Answer- सर हमारा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन है और आपने देखा है जैसा आपको विज्ञापन में दिख रहा है क्यूआर कोड और वेबसाइट लिंक (QR CODE & Website Link) दिया हुआ है जिसका द्वार आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं अगर आप चाहें तो हम आपके रजिस्ट्रेशन में आपकी मदद कर सकते हैं।

Question 10 – आप ड्रा कब निकालने जा रहे हैं?
Answer – 8 March 2024

Question 11 – क्या आप रहेजा या डीडीए से हैं?
Answer – मैं दिल्ली मॉल कॉम्प्लेक्स पंजीकरण डेस्क से हूँ । अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट ऑफिस पर टीम से संपर्क करें.

Question 12 – यदि आवंटन नहीं हुआ तो रिफंड की प्रक्रिया क्या है और रिफंड का समय क्या है?
Answer – जिस खाते से आपने भुगतान किया है, उसी खाते से आवंटन के 30 दिन में पैसे रिफंड हो जाएंगे।

Question 13 – निर्माण चरण (Construction Stage) क्या है?
Answer – 50% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।

Question 14 – क्या हम ऑफ़लाइन पंजीकरण कर सकते हैं?
Answer – पंजीकरण ऑनलाइन ही है अगर आपको खुद से पंजीकरण करने में कठिनाई आ रही है तो हमारे साईट ऑफिस पर हमारे प्रतिनिधि की सहायता से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है

Question 15 – आवंटन के बाद भुगतान योजना क्या है?
Answer – ये विज्ञापन में उल्लेख किया गया है.

Question 16 – क्या हम पंजीकरण के बाद यूनिट बदल सकते हैं?
Answer – हाँ, उपलब्धता पर निर्भर करता है

Question 17 – क्या मैं 50 वर्ग फुट जगह में अपनी दुकान खोल पाऊंगा?
Answer – ये 50 वर्ग फुट एक बड़ी दुकान या फ्लोर प्लेट का हिस्सा होगा जिसे कंपनी अच्छे शॉपिंग मॉल के ब्रांड्स को किराए पर देगी।यह व्यवस्था इंटरनेशनल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट (IPC) या फैसिलिटी मैनेजमेंट फर्म के द्वारा की जाएगी इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप घर बैठे अपनी दुकान के साइज के अनुसार अपना किराया बैंक खाते में हर महीने ले पाएंगे

Question 18 – क्या इसमे लोन सुविधा है?
Answer – नहीं।

Question 19 – क्या इसका सुनिश्चित रिटर्न (Assured Return) है?
Answer – नहीं।

Question 20 – क्या मैं ये किसी ब्रोकर या एजेंट के द्वारा खरीद सकता हूं?
Answer – नहीं।

Question 21 – अगर मेरा नाम ड्रा में आ जाता है और उसके बाद भी मैं अपना आवेदन वापस लेना चाहता हूं तो क्या मेरी पंजीकरण राशि रिफंडेबल होगी?
Answer – हां, अगर आप ड्रॉ निकलने से पहले मेल डाल देते हैं तो आपका पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा। ड्रा निकालने के बाद रिफंड नहीं होगा.

Question 22 – PPP मॉडल क्या है?
Answer – PPP मॉडल का अर्थ है पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप जिसके अंतर्गत सरकार किसी भी परियोजना के अंतर्गत निजी छेत्र (Private Sector) के साथ साझा (Partnership) होकर उस परियोजना में भाग लेती है उदहारण के तौर पर दिल्ली हवाई अड्डा GMR और Airport Authority of India के PPP मॉडल पर प्रचालित (Operational) है